कहीं आपका आईएसपी आपको धोखा तो नहीं दे रहा हैं? इन वेब साइटों की मदद से इंटरनेट की स्‍पीड चेक करें

 आपके ब्रॉडबैंड इंटरनेट कनेक्शन की स्‍पीड इतनी अधिक क्रिटिकल कभी नहीं रही होगी। क्‍योकि यह एक जरिया हैं, जो आपके कंप्‍यूटर, लैपटॉप, टैबलेट, या यहां तक कि आपके एंटरटेनमेंट सिस्‍टम को इंटरनेट से कनेक्‍ट करता हैं| यह कनेक्‍शन आपके काम, प्‍ले और संपर्क में रहने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं| यही कारण हैं कि इसका स्‍पीड बेस्‍ट होना चाहिए|

वैसे तो आज इंटरनेट कनेक्‍शन लेने कि लिए कई सारे ऑप्‍शंस आपके पास होते हैं| लेकिन जब आप साइन अप करने के लिए जाते हैं, तो इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर (आईएसपी) अपलोड और डाउनलोड स्‍पीड को लेकर वे कई सारे दावे करते हैं| लेकिन, क्‍या आपने कभी वास्‍तव में एक बार अपने कनेक्‍शन सेट-अप के समय स्‍पीड को टेस्‍ट किया हैं?  या फिर क्‍या आपने कभी इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर (आईएसपी) ने जो दावा किया था और आपको वास्‍तव में जो स्‍पीड मिल रहा हैं उनमें कभी तुलना कि हैं?

जब आपका इंटरनेट कनेक्शन स्‍लो चल रहा हैं, तब आपको लगता हैं कि हो सकता हैं आपके इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर (आईएसपी) ने इंटरनेट स्‍पीड के बारे में बढ़ा-चढ़ा कर बताया हों| अब आप यह साबित कैसे करेंगे?

इंटरनेट की स्‍पीड टेस्‍ट करना यह एक मात्र रास्‍ता हैं, जो यह साबित कर सकता हैं कि आप अपने आईएसपी को जिस बैंडविड्थ के लिए क़ीमत दे रहे हैं वह असल में उतनी हैं या नहीं| इससे यह भी निर्धारित करने में मदद मिलती हैं, कि आपके आईएसपी ने इंटरनेट कि स्‍पीड को रोक के तो नहीं रखा हैं|

जब भी आपको इंटरनेट कनेक्शन स्‍पीड स्‍लो लगता हैं, तब पहला कदम यह है कि इंटरनेट की स्‍पीड टेस्‍ट किया जाए| इंटरनेट का स्‍पीड टेस्‍ट आपको इस बात का काफी सटीक सुझाव दे सकता हैं, कि वर्तमान समय में आप के लिए कितना बैंडविड्थ उपलब्‍ध हैं|

इन वैकल्पिक ब्राउज़र आधारित इंटरनेट स्‍पीड टेस्‍ट की मदद से, आप अपने अपलोड और डाउनलोड स्‍पीड को चेक कर सकते हैं, इसक साथ ही पैकेट लॉस, विलंबता इशू, या किसी फिजिकल कनेक्‍शन में प्रॉब्लम के साथ अन्‍य इशूज की पहचान भी करते हैं| आखिरकार निर्णय तो आपको कि लेना हैं कि इन स्‍पीड टेस्‍ट के रिजल्ट को गंभीरता से लेना चाहिए या नहीं|

आपके इंटरनेट की स्‍पीड को टेस्‍ट करने के लिए कई थर्ड पार्टी वेब बेस टूल्‍स हैं, जिन्‍हे इंटरनेट कनेक्शन की स्‍पीड को टेस्‍ट करने के लिए डिजाइन किया गया है। नीचे ऐसे हि कुछ टूल्‍स कि एक लिस्‍ट हैं –

 

1) speedof.me:
speedof -Test Your Internet Speed

 

 

 

 

 

 

 

यह सबसे पहला एचटीएमएल 5 ब्रॉडबैंड स्‍पीड टेस्‍ट टूल हैं| speedof.me यह बिना काई फ्लैश/जावा के, एक शुद्ध एचटीएमएल 5 स्‍पीड टेस्‍ट टूल हैं, जो सिर्फ ब्राउज़र कोर टेक्‍नोलॉजी पर निर्भर करता है।

SpeedOf.Me को डेस्कटॉप और आईफोन, आईपॅड, एंड्राइड, ब्लैकबेरी और विंडोज मोबाइल के सभी ब्राउज़र पर काम करने के लिए डिज़ाइन किया गया हैं| यह वेब साइट बहुत लाइटवेट हैं, क्‍योकि इसे फ्लैश/जावा कि जरूरत नहीं हैं और इसकी एक्यूरेसी बहुत हाई लेवल हैं|

SpeedOf.Me सैंपल फ़ाइलों को ब्राउज़र से सीधे डाउनलोड/अपलोड कर इंटरनेट कनेक्शन को टेस्‍ट करती है। यह आपके वास्तविक ब्राउज़िंग और डाउनलोड एक्सपीरियंस को दर्शाता है।

यह छोटी सैंपल फ़ाइल साइज (128 KB) से डाउनलोडींग शुरू करता है। जब तक यह रियल टाइम ग्राफ को डिस्‍प्‍ले करता हैं, तब तक यह डानलोड पीरियड पर ध्‍यान देता है। अगर यह डाउनलोड आठ सेकंड से कम समय लेता है, तब अगली बड़ी सैंपल फ़ाइल से डाउनलोड स्‍पीड कि जाँच करता हैं, जब तब किसी सैंपल फ़ाइल को डाउनलोड होने में आठ सेकंड से ज्‍यादा समय न लग जाएं| अब यह इंटरनेट का डाउनलोड स्‍पीड इस सबसे आखरी फ़ाइल पर आधारित होता हैं| जब यह डाउनलोड टेस्‍ट पूरा हो जाता हैं, तब इसी तरह से अपलोड टेस्‍ट शुरू हो जाता हैं|

SpeedOf.Me न केवल रियल टाइम में कितना स्‍पीड हासिल हुआ इसका ग्राफ डिस्‍प्‍ले करता है, लेकिन इसके साथ आप पिछले रिजल्ट को इस रिजल्ट के साथ ट्रैक भी कर सकते हैं|

SPEEDOF.ME के साथ अपने इंटरनेट बैंडविड्थ को टेस्‍ट करें: SPEEDOF.ME

 

 

2) speedtest.net:

speedtest -Test Your Internet Speed

 

 

 

 

 

 

 

 

Ookla Speedtest उन सभी के हाथों में सबसे अधिक परिष्कृत ब्रॉडबैंड टेस्‍टींग और एनालिसिस टूल डालता हैं, जिन्‍हे इस बात में रूचि हैं कि उनके ब्रॉडबैंड का परफॉरमेंस कैसा हैं| यह फास्‍ट, फ्री और दुनिया भर में टेस्‍ट लोकेशन पर उपलब्ध स्‍पीड टेस्‍ट टूल हैं, जो अन्‍य औसत टेस्‍ट टूल की तुलना में अधिक सटीक रिजल्ट देता है।

इसका इंटरफेस बहुंत सुंदर हैं और यह समय-समय पर एक कॉमन बेसिक टेस्‍ट डिस्‍प्‍ले करता हैं| यह Ookla से मुफ्त सर्विस हैं और इसमें आपके आईएसपी का परफॉर्मेंस शेयर भी कर सकते हैं|

speedtest.net आप के पास का एक उचित सर्वर को लोकेट करता हैं (यह काफी समझदार हैं, यह समझने के‍ लिए कि आप कहाँ है) फिर एक पिंग को रन करता हैं जिससे डाउनलोडींग और अपलोडींग स्‍पीड का पता चलता हैं|

इस सर्विस का उपयोग आप अपने आईएसपी के परफॉर्मेंस का इतिहास देखने के लिए और इसे शेयर करने और विश्व भर के अन्‍य आईएसपी के साथ तुलना करने के लिए कर सकते हैं|

यह हर महिने 50 लाख से अधिक टेस्‍ट को परफॉर्म करता हैं| यह अब आईफोन और एंड्राइड मोबाइल डिवाइस के लिए भी उपलब्‍ध हैं, जिससे मोबाइल के इंटरनेट कि स्‍पीड को टेस्‍ट किया जा सकता हैं|

SPEEDTEST.NET के साथ अपने इंटरनेट बैंडविड्थ को टेस्‍ट करें: SPEEDTEST.NET

 

 

3) testmy.net:

testmy-Test Your Internet Speed

 

 

 

 

 

 

 

 

TestMy.net यह एक इंटरनेट स्‍पीड टेस्‍ट की वेबसाइट है, जो लगभग 21 साल से मुक्त बैंडविड्थ टेस्‍ट कर रही है!

इस वेबसाइट का उपयोग करना मुश्किल नहीं है, यह सभी वेब ब्राउज़र में बिना किसी प्‍लग-इन के काम करता है, और स्‍पीड टेस्‍ट कि ऐसी स्‍टॅटिस्टिक दिखाता हैं, जो अन्‍य स्‍पीड टेस्‍ट साइट पर नहीं मिलती|

अगर आप एक ऐसा टेस्‍ट चाहते हैं, जो अन्‍य साइट कि तुलना में अधिक डेटा दिखाए, तो TestMy.net टेस्‍ट की एक श्रृंखला चलाता है और उपयोगी डेटा कम्पैरिसन दिखाता हैं| इसमें अलग अलग डाउनलोड और अपलोड टेस्‍ट करने का ऑप्‍शन हैं, लेकिन निसंदेह इन दोंनों को एक साथ टेस्‍ट करने का ऑप्‍शन भी हैं|

जब टेस्‍ट पूरा हो जाता हैं, तो रिजल्ट को अन्‍य रीसेंट यूजर्स के साथ मूल्यांकन कर दिखाया जाता हैं, जिससे आपको यह आइडिया आ जाती हैं कि आप कहां खड़े हैं| यह समय के साथ आपके कनेक्‍शन का एक ग्राफ भी डिस्‍प्‍ले करता हैं, जिससे आप देख सकते हैं कि आपके कनेक्‍शन का स्‍पीड पूरे समय के लिए कैसा हैं|

अगर आप इसके रिजल्ट के नंबरों से परिचित नहीं हैं, तो यहाँ बहुत सारे डॉक्युमेंट्स और समझने के लिए आसान गाइड हैं, जो यह जानने में मदद करेंगे कि आपके इंटरनेट कनेक्‍शन के साथ क्‍या प्रॉब्लम हैं|

TESTMY.NET  के साथ अपने इंटरनेट बैंडविड्थ को टेस्‍ट करें: TESTMY.NET

 

 

4) bandwidthplace.com:

bandwidthplace -Test Your Internet Speed

 

 

 

 

 

 

 

 

यहाँ इंटरनेट पर डाउनलोड और अपलोड स्‍पीड टेस्‍ट करने के लिए कई टूल्‍स हैं, लेकिन इन सब में BandwidthPlace सबसे आसान हैं|

BandwidthPlace यह एक और एचटीएमएल 5 पर आधार स्‍पीड टेस्‍ट टेक्‍नोलॉजी हैं, जो किसी भी पीसी, लैपटॉप, फोन या टैबलेट पर बैंडविड्थ को टेस्‍ट करता हैं| यह लाइटवेट हैं और एक्यूरेट रिजल्ट दिखाता हैं|

आपको तो सिर्फ इसके Start बटन पर क्लिक करना हैं और फिर आराम करना हैं| BandwidthPlace डाउनलोड के साथ अपलोड स्‍पीड को टेस्‍ट करता हैं| टेस्‍ट के दौरान, स्‍पीड को एक एनालॉग स्पीडोमीटर पर डिस्‍प्‍ले किया जाएगा। एक बार टेस्‍ट पूरा हो जाने पर, आप अपने बैंडविड्थ कनेक्शन के डाउनलोड और अपलोड स्‍पीड को केबीपीएस या एमबीपीएस में देख सकते हैं|

BANDWIDTHPLACE.COM के साथ अपने इंटरनेट बैंडविड्थ को टेस्‍ट करें: BANDWIDTHPLACE.COM

 

Test Internet Connection Speed Hindi

कहीं आपका आईएसपी आपको धोखा तो नहीं दे रहा हैं? इन वेब साइटों की मदद से इंटरनेट की स्‍पीड चेक करें

Test Your Internet Connection Speed In Hindi

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ